-
Advertisement
पड्डल मैदान में फुटबॉल का क्रेज
मंडी। 49वीं ऑल इंडिया हॉट वैदर फुटबाल प्रतियोगिता आज मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में शुरू हो गई। प्रतियोगिता में देश भर से आई 9 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 3 टीमें हिमाचल प्रदेश से हैं। भाग ले रही टीमों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई टीम, तामिलनाडु पुलिस की चैन्नई टीम, राजस्थान का बीकानेर फुटबाल क्लब, वाईएफसी माहिलपुर, परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर, कांगड़ा जिला फुटबाल एसोसिएशन धर्मशाला, ट्राईम्फ फुटबाल क्बल हिमाचल और रेंजर फुटबाल क्लब मंडी की टीम शामिल है। 6 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का एडीसी मंडी जतिन लाल ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया। बता दें कि यह प्रतियोगिता मंडी शहर में बीते 48 वर्षों से आयोजित की जा रही है और इस बार इसका 49वां आयोजन हो रहा है। हालांकि यह प्रतियोगिता गर्मियों के मौसम में आयोजित की जाती है लेकिन इस बार मैदान की उपलब्धता न हो पाने के कारण इसे सर्दियों के मौसम में आयोजित करना पड़ रहा है।