-
Advertisement
हिमाचलः सैलानियों के लिए बंद की अटल टनल, लाहुल में बर्फबारी का दौर
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम के मिजाज बिगड़े हुए है। किन्नौर, लाहुल स्पीति , कुल्लू के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में के बारालाचा दर्रा, जिंग जिंग बार, पटसेउ, नैन गाहर, मायड़, लोसर, पिन वैली, क्योटो, टशीगंग, किबर, लांगचा, चन्द्रताल, कुंजम में बर्फ गिर रही है। बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ी है। कल से लगातार जारी बर्फ़बारी के चलते अटल टनल के दोनों छोरों पर बर्फबारी हो रही है। इसे सैलानियों के लिए बंद कर दी है। लाहुल- स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रा के दौरान एतियात बरतने की सलाह दी है साथ ही 4WD/AWD वाले पर्यटक व टैक्सी वाहन को जाने की अनुमति दी गई है। शुक्रवार की मध्यरात्रि में अटल टनल पर भारी बर्फबारी हुई। इससे सुरंग के बाहर कुछ इंच तक बर्फ जम गई है। अटल टनल पर फिसलन बढ़ गई है। लेह-मनाली मार्ग पर हिमालय के पीर-पंजाल क्षेत्र में रोहतांग पास में स्थित सुरंग पर जाने के लिए पर्यटकों को फिलहाल रोक दिया गया है।
मौसम विभाग ने पूरे क्षेत्र में 6 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर ना जाएं। भारी बर्फबारी होने से उनको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। रोहतांग दर्रे पहले ही बन्द कर दिया गया है। अब सैलानियों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति रहेगी। लाहुल की ओर जाने वाले मात्र फ़ॉर व्हील ड्राइव स्थानीय वाहनों को ही अटल टनल होते हुए लाहुल जाने की अनुमति है।