-
Advertisement
एचआरटीसी बस के साथ ट्राले की भिड़ंत,और फिर मची अफरा तफरी
ऊना हिमाचल पथ परिवहन निगम की अमृतसर से मनाली जा रही बस शनिवार देर रात समूर खुर्द के पास हादसा ग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं आई। हालांकि हादसे के दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम के उना डिपो के अधिकारियों ने यात्रियों को रवाना करने के लिए एक और बस भेजी। हादसा बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत के चलते हुआ है। गनीमत रही कि बस और ट्राले की आमने-सामने भिड़ंत नहीं हुई। सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्राले ने बस की ड्राइवर साइड में टक्कर मारी। वहीं यात्रियों ने भी चोट नहीं आने के चलते कोई शिकायत नहीं की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।