-
Advertisement
शहीद विवेक को कांगड़ा एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के कुन्नूर में शहीद हुए जयसिंहपुर के विवेक कुमार का पार्थिव शरीर कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर सीएम जयराम ठाकुर ने लांसनायक शहीद विवेक कुमार को श्रद्धांजलि दी। विवेक के पिता रमेश चंद व चचेरा भाई पार्थिव देह लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे।इसके बाद पार्थिव देह को पैतृक गांव अप्पर ठेहडू कोसरी जयसिंहपुर ले जाया गया। यहां पर पैतृक गांव में शहीद का अंतिम संस्कार होगा।
ग्रामीण व स्वजन तीन दिन से इंतजार कर रहे है। विवेक कुमार की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उनका छह माह का बेटा भी है। गत बुधवार को तमिलनाडू में कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर दुर्घनाग्रस्त होने से देश के पहले चीफ आफ डिफेंस सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस दुर्घटना में हिमाचल के वीर सुपूत लांस नायक विवेक कुमार भी शहीद हो गए। विवेक पैरा कमांडो थे व सीडीएस की सुरक्षा में तैनात थे।