-
Advertisement
कश्मीर आतंकी हमला : एक और जवान ने हारी जिंदगी की जंग, 3 पुलिसकर्मी हुए शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके पंथा चौक में हुए आतंकी हमले में मंगलवार को शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 12 पुलिसकर्मियों में शामिल कांस्टेबल रमीज अहमद का रात में अस्पताल में गंभीर हालत के बाद निधन हो गया।
इससे पहले इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हुए थे। हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका श्रीनगर शहर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें-आधी रात वाराणसी की सड़कों पर घूमे पीएम मोदी, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
PM @narendramodi has sought details on the terror attack in Jammu and Kashmir. He has also expressed condolences to the families of those security personnel who have been martyred in the attack.
— PMO India (@PMOIndia) December 13, 2021
आईजीपी (कश्मीर), विजय कुमार ने कहा कि 2-3 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया जिसमें सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन की एक बस को निशाना बनाया गया।एक आतंकी संगठन, ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने हमले की जिम्मेदारी है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का आतंकी सेल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हमले पर रिपोर्ट मांगी है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं।” डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
—आईएएनएस