-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना के 31 नए केस, कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले
शिमला। हिमाचल (Himachal) में गुरुवार को कोरोना के 31 नए केस आए हैं। राहत भरी खबर यह है कि आज किसी की मौत नहीं हुई है। आज 80 लोगों कोरोना (Corona) को मात दी है। गुरुवार को 6071 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिनमें 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा 6034 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि छह लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिलों की बात करें तो कांगड़ा (Kangra) में आज भी सबसे ज्यादा मामले आए है।
यह भी पढ़ें: ओमीक्रान के बाद अब डेल्मीक्रान ने दी दस्तक, जानें क्यों है सबसे खतरनाक
कांगड़ा में 14, बिलासपुर में दो, हमीरपुर में पांच, मंडी में दो, शिमला में एक, सोलन में पांच और ऊना में दो नए केस आए हैं। वहीं चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और सिरमौर में एक भी केस नहीं आया है। एक्टिव केसों की बात करें तो बिलासपुर में 42, चंबा में तीन, हमीरपुर में 57, कांगड़ा में 97, किन्नौर में तीन, कुल्लू (Kullu)में छह, लाहुल-स्पीति में दो, मंडी में 52, शिमला में 54, सिरमौर में एक, सोलन में 40 और ऊना में 63 नए केस हैं। पूरे प्रदेश में अभी तक 429 एक्टिव केस हैं। कोरोना काल की शुरुआत से अभी तक 3988807 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिसमें 228469 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा 3760332 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 224178 लोगों ने कोरोना को हराया है। तो वहीं 3854 लोगों की मौत हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page