-
Advertisement
भैंस के आगे बजाई बीन
धर्मशाला। अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रीजनल सेंटर धर्मशाला परिसर में सोमवार को भैंस के आगे बीन बजा कर अनोखा प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार व कुलपति के खिलाफ किया गया। कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि रीजनल सेंटर धर्मशाला यूनिवर्सिटी की स्थापना 1992 में की गई है, लेकिन स्थापना काल से आज तक इस विश्वविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रीजनल सेंटर धर्मशाला की है एक छोटी सी बिल्डिंग में 13 विभाग भाग चल रहे हैं और छात्रावास ना होने के कारण छात्रों को बाहर महंगा किराये पर कमरा लेकर रहना पड़ता है।