-
Advertisement
गोबिंदसागर झील में मिला शव किस का है अभी नहीं चला पता
/
HP-1
/
Jan 18 20223 years ago
बिलासपुर। झंडूता पुलिस थाना के तहत ऋषिकेश के पास गोबिंदसागर झील में मंगलवार दोपहर को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना झंडूता थाना में दी। सूचना मिलते ही झंडूता थाना के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोटरबोट चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। शव की हालत काफी खराब पाई गई, जिससे उसे पहचाना मुश्किल हो रहा था।
Tags