-
Advertisement
हिमाचलः रिहायशी इलाके में बनाई जा रही थी मिठाइयां, गैस सिलेंडर से भड़की आग
मंडी शहर के मोती बाजार में मिठाइयां बनाने वाली दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां पर गैस सिलेंडर ने एकाएक आग पकड़ ली, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। घटना दोपहर साढ़े बारह बजे की है। घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। अग्निशमन विभाग को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार मंडी शहर के बीचोबीच मोती बाजार में मिठाइयां बनाने वाली दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। कारखाने में मौजूद वर्करों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग मंडी को दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, नहीं तो रिहायशी इलाका होने की वजह से यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मोती बाजार में स्थित स्थानीय बाशिंदों ने मिठाइयां बनाने वाली इस दुकान का विरोध किया, स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पर मिठाइयां बनाई जा रही है, वह इलाका रिहायशी है। यहां पर दिन-रात भठ्ठियां जली रहती है, जिससे यहां पर हर समय खतरा बना रहता है। वहीं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह घटना सिलेंडर में आग लगने की प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि यह मिठाइयां बनाने वाली दुकान रिहायशी एरिया में थी तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page