-
Advertisement
हिमाचलः ऊना में पुलिस ने कार सवार युवक से पकड़ा नशे का सामान
ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशे के सामान के साथ आए दिन लोग पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला ऊना जिले( Una Distt) का है। पुलिस चौकी ऊना के तहत पीरनिगाह रोड़ पर रेलवे फाटक के समीप कार सवार एक युवक को चिट्टे ( Chitta)संग काबू किया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार उर्फ संजू निवासी जलग्रां के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि को पीरनिगाह रोड़ रेलवे फाटक के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ( Police)को देखकर एक चालक ने अपनी कार बैक कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। शक के आधार पर जब कार चालक की तलाशी ली, तो उसके पास से 4.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में संजीव कुमार को काबू किया गया है, जिसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।