-
Advertisement

जो लोग बेटियों को समझते हैं बोझ, वो एक बार जरूर देखें यह वीडियो, झलक आएंगे आंसू
आज के आधुनिक जमाने में भी बहुत से परिवारों में बेटियों (Daughters) को बोझ समझा जाता है। बेटियों के पैदा होते ही ये ऐसे निराश होते हैं, मानो उनका सबकुछ छिन गया हो। फिलहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो हर उस मां-बाप के लिए है, जो उन्हें बोझ समझते हैं। इस वीडियो को कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ये वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परंपरा शुरू हो जाए। सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं। तो आइए देखते हैंए आखिर इस वीडियो (Video) में ऐसा क्या है, जो लोगों को काफी भावुक कर रहा है।
यह भी पढ़ें:बिना वसीयत भी बेटियों को मिलेगा पूरा हक, सुप्रीमकोर्ट ने बढ़ाया अधिकार क्षेत्र
यह वायरल होने की वजह
2 मिनट 14 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल (Viral) हो गया है। वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई देती है। इस दौरान बच्ची की मां (Mother) उससे पूछती है, क्यों रो रही है। मैंने तो अभी आपको डांटा भी नहीं है। यह सुनकर बच्ची फिर से रोने लगती है। इसके बाद मां दोबारा उससे वही सवाल करती है। इस पर बच्ची कहती है, पहले आप रिकॉर्डिंग (Recording) बंद करो, तो ही आपको बताऊंगी। बच्ची कहती है कि मुझे अपने पापा की बहुत याद आती है और फफक-फफककर रोने लगती है। इसके बाद बच्ची अपनी मां से पिता (father) को लेकर जो कुछ भी कहती है, वो सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।
पापा की इतनी फिक्र "ये होती है. बेटीयां" जिन लोगों को बेटीयां बोझ लगती वो एक वार वीडियो जरूर देख ले.@chitraaum @pankajjha_ @manojmuntashir pic.twitter.com/SxOfVfyLv4
— Journalist Navin Raghuvanshi (@RaghuvanshiLive) February 4, 2022
1.12 लाख लोगों ने देखा वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले नवीन रघुवंशी नाम के एक जर्नलिस्ट (Journalist) ने शेयर किया है। 4 फरवरी की सुबह ट्विटर पर अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1500 लोगों ने इसे रिट्वीट (Retweet) और लगभग साढ़े छह हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस वीडियो को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बेटियां कुल का मान और सम्मान होती हैं। ऐसा मेरे पापा कहा करते थे। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरी बेटी भी इतनी ही फिक्र करती है। भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिनके घर लक्ष्मी होती हैं। एक अन्य यूजर (User) ने लिखा है, बेटे अगर माता-पिता की जान होते हैं, तो बेटियां माता-पिता की मान होती है। इसी तरह ढेरों लोगों ने रिएक्ट किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page