-
Advertisement
साहब! पतलीकूहल थाने वालों ने मुझे बेवजह पीटा, कार्रवाई करो
/
HP-1
/
Feb 05 20223 years ago
मंडी। डीआईजी साहब! मुझे पतलीकूहल थाना में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के नाम पर मुझसे मारपीट की है। यह सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। आप फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करो। यह गुहार लगाई है एचआरटीसी के मंडी डिपो में तैनात कंडक्टर ललित कुमार ने। ललित कुमार ने डीआईजी मंडी से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत सौंपी है।
Tags