-
Advertisement
महिला ने ऐसे पकड़ा जहरीला सांप, वीडियो देखे लोग कर रहे जमकर तारीफ
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में ट्विटर केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम का एक हैरान करने वाली वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो में एक महिला कट्टक्कड़ा इलाके से एक खौफनाक सांप पकड़ती हुई नजर आ रही है। सांप पकड़ने वाली इस महिला नाम रोशनी है। रोशनी के सांप पकड़ने वाली इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें: यहां एक घर में 124 सांपों ने किया कब्जा, फर्श पर पड़ी मिली शख्स की लाश
बताया जा रहा है कि रोशनी एक फॉरेस्ट स्टाफ है। वायरल वीडियो को देखकर लोग रोशनी की समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे रोशनी ने एक कपड़े के झोले के सहारे सांप को पकड़ा है। इस कपड़े के झोले को रोशनी ने सांप के सामने इस तरह रखा कि सांप उसे बिल समझ बैठा और उसमें घुस गया। जिससे सांप के काटने का खतरा भी खत्म हो गया।
A brave Forest staff Roshini rescues a snake from the human habitations at Kattakada. She is trained in handling snakes.
Women force in Forest depts across the country is growing up in good numbers. VC @jishasurya pic.twitter.com/TlH9oI2KrH
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) February 3, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को IFS ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @SudhaRamenIFS से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा एक बहादुर वन कर्मचारी रोशनी ने कट्टकड़ा में मानव बस्तियों से खतरनाक सांप को पकड़ा। रोशनी सांप पकड़ने में एक्सपर्ट है। देशभर के वन विभागों में महिला बल अच्छी संख्या में बढ़ रहा है। महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 44.8 हजार व्यूज मिल चुके हैं और बहुत से लोग वीडियो देखकर महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं।