-
Advertisement
फोन के चार्जर पर क्यों बना होता है घर का सिंबल, यहां जानिए इसका मतलब
आज कल स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन गया है। आपने देखा होगा हमारे फोन के पीछे कुछ ना कुछ लिखा होता है व कुछ सिंबल बने होते हैं। अक्सर हर एक फोन के चार्जर के पीछे काफी कुछ लिखा होता है और कई सारे सिंबल (Symbol) बने होते हैं। ये सिंबल चार्जर के बारे में जानकारी देने के लिए बनाए जाते हैं। इन सिंबल से चार्जर की खासियत और कमियों के बारे में पता चलता है।
यह भी पढ़ें- अब अस्पताल के खर्च से मिलेगी राहत, बस करना होगा ये काम
आज हम आपको चार्जर के पीछे बने घर और स्क्वायर का मतलब बताएंगे। कई चार्जर पर चार्जर की डिटेल लिखी होती है और कई पर लोगो बने होते हैं, जो कि चार्जर के टेक्निकल फीचर की जानकारी के बारे में बताते हैं। चार्जर पर बने होम का मतलब होता है कि ये चार्जर डोमेस्टिक (Domestic) और इंडोर यूज (Indoor Use) के लिए है।
बता दें कि जिस भी प्रोडक्ट पर होम का सिंबल बना होता है उसका मतलब होता है कि इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए 220 वी पावर सप्लाई की जरूरत है और इसे पानी और धूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। वहीं, डबल स्क्वायर (Double Square) का मतलब है कि चार्जर डबल इंसुलैट है यानी चार्जर बिजली को लेकर डबल सुरक्षित है।
डबल स्क्वायर सिंबल को क्लास सेकेंड सिंबल भी कहा जाता है। ऐसे चार्जर को अर्थिंग और किसी अन्य सेफ्टी कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। ये सिंबल बताता है कि डीसी आउटपुट वायर एसी इनपुट के साथ आइसोलेटेड होता है, जिससे इलेक्ट्रिक शॉक लगने का जोखिम काफी कम हो जाता है। ये चार्जर इलेक्ट्रिक चार्जर को लेकर काफी सुरक्षित होता है।