-
Advertisement
हिमाचल के स्कूलों में लौट आई रौनक, एसओपी के तहत लगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में आज से रौनक लौटी है। आज से पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू हो गई है। सुबह सवेरे पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र तैयार हो कर स्कूल पहुंचे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत बच्चे सुबह स्कूलों में फेस मास्क पहन कर पहुंचे। स्कूल के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई। ना तो प्रार्थना सभा हुई और ना खेलकूद गतिविधि। सभी छात्र नय नियमों के अनुसार कक्षा में बैठे। वहीं शीतकालीन स्कूलों में भी आज से पहली से आठवीं कक्षा तक का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: पीजीटी अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का पता नहीं, एचपीयू में दस्तावेजों की जांच कल से
छात्रों के लिए लंच ब्रेक और आने-जाने का समय भी कक्षावार अलग-अलग तय किया गया है। कमरे की क्षमता अनुसार पचास फीसदी छात्र ही एक कक्षा में बैठे हैं। अभी स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर अभी रोक है लेकिन प्रारंभिक निदेशालय ने इसे लेकर सरकार से मंजूरी मांगी है।लंबे अरसे के बाद स्कूल पहुंचे छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों का कहना था कि स्कूल पहुंच कर उन्हें अच्छा लग रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती थी इसलिए आज जब स्कूल खुले तो वे बहुत खुश है। उधर शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों का माहौल और पढ़ाई बच्चों के लिए बहुत ज़रूरी है। कोरोना के चलते उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया ताकि उनका नुकसान ना हो लेकिन स्कूल खुलने बहुंत जरूरी थे। स्कूल के माहौल में बच्चे अच्छी तरह पढ़ाई कर सकते हैं।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बात करें तो इन स्कूलों में 14 से 23 मार्च तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं होनी है, जिनमें पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षाएं शामिल है। जबकि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष से स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सात जनवरी 2022 तक सर्दियों की छुट्टियां दी थीं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए थे। इसके बाद 31 जनवरी तक स्कूल दोबारा बंद रखने का फैसला लिया गया। तीन फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए की कक्षाएं शुरू की गई हैं।