-
Advertisement
Firecracker Factory Blast Case: लाश लेकर फैक्ट्री गेट पर परिजनों ने किया हंगामा,दो आरोपी गिरफ्तार
ऊना। हरोली (Haroli) के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारी गई महिलाओं के परिजनों ने आज फैक्ट्री गेट (Factory Gate) के बाहर जमकर बवाल किया। दरअसल घटना के दौरान जिंदा जली महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा था। इसी दौरान पंजाब (Punjab) के भंगला निवासी सुनीता के परिजन शव को लेकर फैक्ट्री गेट पर जा पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं] दूसरी और हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा गठित की गई एसआईटी (SIT) की मुखिया डीआईजी सुमेधा द्विवेदी, जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर और बटालियन के कमांडेंट विमुक्त रंजन घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। पिछले कल हुए इस घटनाक्रम पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं था।
यह भी पढ़ें- Breaking:कांगड़ा निवासी की दिल्ली में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत
वहीं, परिजनों के मौके पर पहुंचने की खबर मिलते ही (HPSIDC) के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों के साथ बातचीत करते हुए पुलिस (Police) और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया और लोगों को शांत कर घर को वापस भेजा। नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) द्वारा घटना के बाद की गई बयानबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रोफेसर रामकुमार ने कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता, इसलिए उनकी बयानबाजी को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तो वहां पर भी कांग्रेस (Congress) के कुछ नेताओं ने हंगामा करने का प्रयास किया था, जिन्हें लोगों ने मौके से खदेड़ा था। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी इन परिस्थितियों में संवेदनशील रहना चाहिए और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए राजनीति करने के लिए जीवन में कई अवसर आते रहेंगे।
एसआईटी ने आरोपियों की धरपक्कड़ की तेज
बाथू अवैध पटाखा फैक्ट्री मामले में एसआईटी ने जांच के बाद आरोपितों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को अभी तक हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में मुख्य आरोपित के साथ.साथ ग्राम पंचायत प्रधान, उद्योग विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य स्थानीय अधिकारी भी नप सकते हैं। एसआइटी की शुरुआती जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है एसआइटी ने फैक्टरी के एक अधिकारी और एक कर्मी को हिरासत में लिया है।
तीन तरह का मिला एक्सपोलिसिव
बाथू पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जांच के लिए जांच तेज हो गई है। धर्मशाला से बम्ब निरोधक दस्ता मंगलवार देर रात ही मौके पर पहुंच गया था और मौके पर एक्सप्लोसिव की जांच करके साक्ष्य जुटा रहा है। बुधवार सुबह एसआइटी अध्यक्ष सुमेधा द्विवेदी सदस्य विमुक्त रंजन की अगुवाई में स्थानीय पुलिस सहित मौके का मुआयना किया जा रहा है और इस घटना से जुड़े तमाम साक्ष्य जुटाए गए। इस घटना में बारूद के साथ.साथ क्या अन्य तथ्य हैं उन्हें सामने लाने के लिए धर्मशाला से ही एसएफएल टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। बम्ब निरोधक दस्ते के प्रभारी शाम लाल ने बताया तीन तरह के पदार्थ मिलाकर लो एक्सपोलिसिव बनाया जा रहा था, जिसमें गंधक, बारूद और अन्य एक केमिकल का प्रयोग हो रहा थाए इन तीनों को फैक्ट्री प्रबंधकों ने अलग.अलग रखा हुआ है। इस वजह से इसका सही आंकड़ा अभी बता पाना मुश्किल है। उद्योग में तैयार बारूद को किसी तरह से आग लगी और सारे उद्योग में भड़क गई। फिलहाल इसे पुलिस द्वारा कब्ज़े में ले लिया है।