-
Advertisement
आनंद शर्मा ने कही चौंकाने वाली बात, वीडियो देखकर होंगे सबके कान खड़े
सोलन। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal vishansabha Election) नहीं लड़ेंगे, लेकिन पार्टी के चुनाव प्रचार में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बदलाव होगा। आनंद शर्मा ने आज जिला सोलन के बसाल में सांसद निधि से 10 लाख से बने सामुदायिक भवन का शुभारंभ किया । बसाल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस की समन्वय समिति में इन नेताओं को मिली जगह
शर्मा ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन पार्टी के चुनाव प्रचार में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बदलाव होगा। बीजेपी (BJP) बातों व इश्तेहारों पर जोर दे रही है जमीन हकीकत में कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग परेशान है महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सरकार के इस और गौर करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब बदलाव होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page