-
Advertisement
आपके देखने से पहले Whatsapp पर डिलीट हो गया मैसेज, इस ट्रिक से आसानी से पढ़ पाएंगे आप
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक छोटी सी ट्रिक से डिलीट (Delete) हुए मैसेज, ऑडियो और वीडियो को देख सकते हैं। जैसे आपको किसी ने मैसैज (Massage) किया और कुछ ही सेकंड में उसने डिलीट कर दिया। आपके मन में एक ही चीज घूमती है कि इस मैसेज में सामने वाले ने क्या भेजा होगा। आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अब कुछ स्टेप्स से आप पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:अब दो दिन बाद मैसेज को करें Delete For Everyone, WhatsApp में आ रहा यह नया फीचर
डाउनलोड करें व्हाट्सऐप डिलीट ऐप
इस ट्रिक (Trick) को यूज करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। आप सबसे पहले व्हाट्सऐप डिलीट एप को इंस्टॉल (Install) करें। डाउनलोड होने के बाद आपको यस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको परमिशन को अलाउ कर देना होगा। तभी यह एप ठीक तरह से काम करेगी।
इस तरह दिखने लगेगा डिलीट हुआ मैसेज, ऑडिया या वीडियो
उसके बाद आपको व्हाट्सऐप पर भी कुछ सेटिंग्स (Settings) करनी होंगी। व्हाट्सऐप खोलकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूसेज पर जाएं। मीडिया ऑटो डाउनलोड पर जाकर आपको सभी चीजों को अलाउ कर देना है। इससे आपकी सारी फाइल ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएंगी। उसके बाद आप मैसेज, ऑडियो या वीडियो (Video) को रिकवर कर पाएंगे।
Download Gb watsapp.app
उसके बाद कोई भी आपको मैसेज, ऑडियो या वीडियो क्लिप भेजकर डिलीट कर देता है, तो उसके बाद आपको उसी ऐप को खोलना है, जिसको आपने डाउनलोड किया था। व्हाट्सऐप डिलीट ऐप खोलने पर ही आपको डिलीट हुआ मैसेज, ऑडियो (Audio) या फिर वीडियो दिख जाएगा। इसको आप रिकवर भी कर सकते हैं।