-
Advertisement
500 के नकली नोट पर बड़ा अपडेट, चूना लगने से बचना है तो पढ़े, ये रपट
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 500 के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है। इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर (RBI Governor’s signature) के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है तो ये खबर आपके काम की है। इस खबर में आपको 500 के नकली नोट (Fake Note) वाले मैसेज की सच्चाई बताई जाएगी। पीआईवी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के अनुसार ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। दोनों ही प्रकार के नोट पूरी तरह वैध हैंए ऐसे में इसको लेकर आप किसी प्रकार के भ्रम में ना रहें। पीआईवी फैक्ट चेक ने अपने सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा एक लिंक भी शेयर किया है, जिसमें इससे जुड़ी आरबीआई (RBI) के द्वारा दी गई जानकारी मुहैया करवाई गई है।
यह भी पढ़ें- खातों में फिर आने लगी गैस सिलेंडर की सब्सिडी, अगर नहीं आई तो ऐसे करें शिकायत या चेक
500 के नोट को ऐसे पहचाने
- –नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
- -नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा।
- -पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉजए प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है।
- -यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा।
- -आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
- – ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं।
- -यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है, इसका कलर हरा से नीला हो जाता है।
- – राइट साइड अशोक स्तम्भ है।
- -राइट साइड सर्कल बॉक्सए जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीकए महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं।
- – नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है।
- – स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है।
- -सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है।
- – भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है।
- – देवनागरी में 500 प्रिंट है।