-
Advertisement
एनपीएस कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, घर लौटे आज नहीं देंगे धरना
पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनपीएस कर्मचारी आज कोई धरना नहीं देंगे। जबकि पुलिस ने धरना प्रदर्शन करने और सड़क मार्ग बंद करने को लेकर इन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बालूगंज थाना में एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैध, श्याम लाल गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 147 149, 341, 253, 332 और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। उधर एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने सभी कर्मचारियों से अपने घर वापस लौटने का आग्रह किया है। जाहिर है देर रात तक ये कर्मचारी विधानसभी के बाहर डटे हुए थे और सीएम जयराम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद प्रदर्शन कर रेह कर्मचारियों को विधानसभा के बाहर से हटाया गया।
यह भी पढ़ें- Live: सीएम जयराम विधानसभा में पेश कर रहे है अपने कार्यकाल का 5वां व आखिरी बजट
उधर प्रदीप ठाकुर ने कर्मचारियों से विशाल धरने में पहुंचने और इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज संगठन का शिमला में कोई कार्यक्रम नहीं है। सभी साथी जो अभी भी शिमला में बने हैं, कृपया अपने अपने घर जाएं । जल्द आगे की रणनीति तय कर संघर्ष को और तेज किया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि जिस सरकार का सीएम कर्मचारियों से बात करने भी नहीं आ सकता उस सरकार से हम क्या उम्मीद कर सकते है । प्रदीप ठाकुर के अनुसार सीएम ने सचमुच कर्मचारियों को बहुत निराश किया है । जल्द पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तो इन्हें सत्ता से दूर जाना होगा।