-
Advertisement

सड़क पार कर रहे दिव्यांग को देख पुलिसवाले ने किया ऐसा काम, तस्वीर हुई वायरल
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) ने दिव्यांग को सड़क पार करवाने के लिए सभी गाड़ियों को रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें:ड्राइविंग करते समय फोन पर बात कर सकते हैं आप, नहीं कटेगा चालान, जानें नियम
वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक दिव्यांग बैठकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाथ देकर गाड़ियों को रोके हुए है। ये तस्वीर देखकर हर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहा है।
इससे ख़ूबसूरत तस्वीर और क्या हो सकती है.❤️ pic.twitter.com/afX5QWZG83
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 5, 2022
इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @AwanishSharan पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा इससे खूबसूरत तस्वीर और क्या हो सकती है। इस तस्वीर को अब तक करीब 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि, 600 से ज्यादा लोग इस पोस्ट को रिट्वीट भी कर चुके हैं।
वहीं, बहुत सारे लोग तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इंसानियत से खूबसूरत और बेहतरीन कुछ भी नहीं हो सकता। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा एक छोटी सी तस्वीर कितना कुछ बोल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…