-
Advertisement
शाम तक पीली क्यों पड़ जाती है अखबार, जानें इसके पीछे का विज्ञान
ज्यादातर लोगों को सुबह उठकर अखबार पढ़ने की आदत होती है। कई लोग ऐसे हैं जो बिना अखबार पढ़े अपने दिन की शुरुआत नहीं करते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी ये नोटिस किया कि सुबह जब घर पर अखबार आती है तब उसका रंग सफेद होता है, लेकिन शाम होने तक उसी अखबार (Newspaper) का रंग पीला पड़ जाता है।
यह भी पढ़ें:अखबार में क्यों होते हैं अलग-अलग रंग के चार डॉट, जानिए उनका क्या है मतलब
गौरतलब है कि ऐसा सिर्फ अखबार के साथ ही नहीं बल्कि किताबों के साथ भी होता है। समय के साथ-साथ इन कागजों का रंग पीला (Yellow) पड़ने लगता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कागज को लकड़ी से तैयार किया जाता है और लकड़ी में दो तरह के तत्व होते हैं सेल्यूलोज और लिगनिन।
बता दें कि लकड़ी से तैयार होने वाले कागज में भी यह दोनों चीजें पाई जाती हैं और इसके असर के कारण ही कागज का रंग बदलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कागज में मौजूद लिगनिन के कण जब हवा और सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं तो रिएक्शन करते हैं। इस रिएक्शन को ऑक्सीडेशन कहते हैं। ऑक्सीडेशन के दौरान लिगनिन के कण ज्यादा मात्रा में सूरज की किरणों को एब्जॉर्ब करते हैं और इस कारण कागज का रंग गहरा होने लगता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, घर पर मौजूद अखबार के मुकाबले खुले में रखी अखबार शाम के समय तक पीला या भूरा नजर आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि महंगे पेपर्स में इतनी तेजी से रंग नहीं बदलता है। दरअसल, महंगे पेपर्स को तैयार करने के बाद इसमें से लिगनिन को बाहर निकाल दिया जाता है। गौरतलब है कि पेपर में लिगनिन ना मौजूद होने पर सूरज की रोशनी के साथ रिएक्शन नहीं होती और पेपर पीला नहीं पड़ता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page