-
Advertisement
अपना कारोबार करना चाहते हैं तो ये सरकारी स्कीम देगी पूरी सहायता, यहां पढ़े डिटेल
आम जनता के जीवन पर कोरोना ने गहरा असर छोड़ा है। बहुत सारे लोगों को रोजगार इस दौर में छिन गए। और जो लोग छोटे कारोबारी थे, उनका बिजनेस बंद हो गया। कोरोना काल में एक बात सभी की समझ में आ गई कि पैसे की अहमियत क्या है। ये महामारी का दौर थमा तो लोगों ने नए सिरे से अपने पैर जमाने शुरु किए, नए सिरे से अपने आप को खड़ा करने का प्रयास किया। इन दिनों लोग कम आय के बावजूद खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत है बिजनेस आइडिया और इसमें लगने वाला फंड। कोरोना के बाद सरकार ने भी कुछ योजनाएं शुरू की जो लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। अगर आप बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं और पैसे ना होने के कारण परेशान हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे सरकारी स्कीम की मदद से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आप चाहकर भी छिपा नहीं सकते अपनी इनकम, कल से सरकार करने जा रही है ये बड़ा इंतजाम
छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के ऋण की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हर वो इंसान लोन ले सकता है, जिसके नाम कोई कुटीर उद्योग है या जिसके पास पार्टनरशिप के दस्तावेज हैं। छोटी असेंबलिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर यूनिट, दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, लघु उद्योग, दस्तकार, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है।
शिशु लोन योजनाः इस योजना के तहत कोई दुकान आदि खोलने के लिए 50,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
किशोर लोन योजनाः इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है।
तरुण लोन योजनाः अगर आप कोई छोटा-मोटा उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या विदेशी बैंकों से लोन लिया जा सकता है। आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइटhttps://mudra.org.in/ पर पूरी डीटेल्स मौजूद हैं।