-
Advertisement
हिमाचल में बदली कैबिनेट बैठक की तिथि, जाने अब कब होगी और क्या रहेंगे मुद्दे
शिमला। हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) की तिथि में बदलाव किया गया है। 5 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट बैठक अब सात अप्रैल को होगी। सुबह 10:30 बजे प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी और फैसलों पर मुहर लगेगी। इसमें सबसे बड़ा फैसला लोक निर्माण विभाग में भरे जाने वाले पांच हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती का मामला है। कैबिनेट में इन पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ‘AAP’ के रोड शो से ठीक पहले सीएम जयराम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, जाने कब होगी
इसके अलावा प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी (Policy for Outsourced Employees) बनाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर मंडी में कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की कर्मचारियों के साथ बैठक हुई है। यह मामला भी कैबिनेट में आ सकता है। शहरी विकास विभाग ने प्रदेश में शहरी रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस मामले को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। वहीं अगले दो माह में होने वाले शिमला नगर निगम के चुनाव पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पदों को भी भरने की मंजूरी मिल सकती है।