-
Advertisement
इस देश में 100 रुपए में चाय की प्याली और 300 रुपए में एक किलो चावल, क्या है वजह, जानें यहां
भारत (India) के दो पड़ोसी देशों में हालात बिलकुल भी ठीक नहीं है। पाकिस्तान (Pakistan) में सरकार बदल रही है तो वहीं श्रीलंका में आर्थिक संकट छाया हुआ है। यहां आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं और देश के 2.2 करोड़ लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हालत यह है कि दुनियाभर में अपनी बेमिसाल चाय के लिए मशहूर श्रीलंका (Srilanka) के लोगों को चाय की एक चुश्की मयस्सर नहीं हो रही है। देश में दूध वाली चाय की एक प्याली की कीमत 100 रुपए पहुंच गई। अगर भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो कीमत करीब 25 रुपए बैठती है।
यह भी पढ़ें:कड़क चाय के बाद मार्केट में आ गई गुलाबी चाय, पीने के लिए लोगों से नहीं हो रहा सब्र, यहां देखें वीडियो
भारत का एक रुपया (Rupee) श्रीलंका के लगभग चार रुपए के बराबर है। अगर भारत और श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं की तुलना करें तो श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं की कीमत कहीं ज्यादा है। उदाहरण के लिए श्रीलंका में एक किलो चावल (Rice) की कीमत वहां की मुद्रा के हिसाब से 290 रुपए किलो है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 73 रुपए बैठती है। अगर भारत की बात करें तो यहां औसत चावल की करीब 30 रुपए किलो है। इस हिसाब से देखें तो श्रीलंका में चावल की कीमत भारत की तुलना में अढ़ाई गुना ज्यादा है। माना जा रहा है, आने वाले दिनों में देश में चावल की कीमत 125 रुपए किलो तक पहुंच सकती है।
भारत श्रीलंका
चावल 30 73
गेहूं 25 50
चीनी 38 75
नारियल तेल 215 200
मिल्क पाउडर 300 480
चाय 10 25
अंडा 6 7.5
गेहूं की कीमत दोगुना
इसी तरह श्रीलंका में एक किलो गेहूं की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 50 रुपए है, जबकि भारत में इसकी कीमत करीब 25 रुपए है। यानी भारत की तुलना में श्रीलंका में इसकी कीमत दोगुनी है। चीनी (Suger) की बात करें तो श्रीलंका में भारतीय रुपए (Indian Rupee) के हिसाब से इसकी कीमत करीब 75 रुपए किलो है। इसकी तुलना में भारत में चीनी करीब 38 रुपए किलो है। यानी चीनी की कीमत भी श्रीलंका में भारत से दोगुनी है।
एक किलो मिल्क पाउडर 1900 रुपए में
श्रीलंका में एक किलो मिल्क पाउडर (Milk Powder) 1900 रुपए में मिल रहा है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 480 रुपए बैठता है। भारत में सामान्य मिल्क पाउडर 300 रुपए किलो है, जबकि ब्रांडेड मिल्क पाउडर (Branded Milk Powder) 400 से 450 रुपए किलो बैठता है। अंडे की बात करें तो श्रीलंका में एक अंडा 30 रुपए में मिल रहा है। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह कीमत 7.50 रुपए बैठती है। भारत में अभी एक अंडा (Egg) छह रुपए में मिल रहा है। श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के मुताबिक पिछले साल की तुलना कई चीजों की कीमत दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है। उदाहरण के लिए टमाटर की कीमत पिछले साल स्थानीय करेंसी के हिसाब से 120 रुपए किलो थी जो अब 320 रुपए पहुंच गई है। इसी तरह दाल 180 से 420 रुपए, आलू की कीमत 160 से बढ़कर 280 रुपए, बैंगन की कीमत 140 से बढ़कर 240 रुपए, गाजर की कीमत 160 से 240 रुपए और प्याज की कीमत 120 से बढ़कर 170 रुपए पहुंच गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page