-
Advertisement
हिमाचल में सुबह- सवेरे भीषण अग्निकांड ,इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की दुकान में आग
सोलन। जिला सोलन के तहत सुबाथू के ग्राम नयानगर में आज सुबह सुबह इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग आज सुबह करीब पांच बजे लगी बताई जा रही है। लोगों ने जब आग लगी हुई देखी तो दमकल केंद्र बनलगी और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र से दो अग्निशमन वाहन तुरन्त मौके के लिए रवाना हुए। आग अधिक होने के चलते अग्निशमन केंद्र सोलन से भी एक गाड़ी मौके पर बुलाई गई। अग्निशमन अधिकारी व जवान आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। करीब एक घण्टे की कड़ी मेहनत के पश्चात आग पर पूर्णता काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: हरोली अस्पताल में महिला की मौत, बेटे ने चिकित्सकों पर जड़े लापरवाही के आरोप
इस आगजनी में करीब 25 लाख रुपये तक का नुकसान होने बताया जा रहा है। आग किस कारण लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि होमगार्ड के कमांडेंट डॉ शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दमकल केन्द्र को सूचना मिली कि सुबाथू के नया नगर में इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की दुकान में आग लगी है। जिसके लिए दो दमकल वाहन बनलगी व एक सोलन से तुरन्त मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि अब आग को काबू कर लिया गया है। इसमें करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।