-
Advertisement
अजब है ये शादी 36 इंच का दूल्हा 34 इंच की दुल्हनियां
इन दिनों शादियों का सीजन है और आप भी अपने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों की शादियों में जा रहे होंगे और खूब खाने-पीने का आनंद ले रहे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़ा हटकर है। बिहार के भागलपुर में एक शादी में हजारों लोग खाना खाने नहीं सेल्फी लेने के लिए जा पहुंचे। आपको जानकर अजीब लगेगा लेकिन मामला कुछ ऐसा ही है। हम जिस शादी के बारे में बता रहे हैं वो बिहार के भागलपुर में हुई है। इस शादी में सबका फोकस दूल्हा-दुल्हन पर था। इसे अनोखी शादी इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि दूल्हा 36 इंच का और दुल्हन 34 इंच की है।