-
Advertisement
हिमाचल में दो नाबालिग से दुष्कर्म, एक हुई गर्भवती, दोनों आरोपी फरार; मामला दर्ज
सोलन\शिमला। हिमाचल के सोलन जिला में एक नाबालिग से होटल (Hotel) में दुष्कर्म हुआ है। मामला सोलन जिला के आद्यौगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) से सामने आया है। पीड़ित नाबालिग की मां ने महिला पुलिस थाना बद्दी में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बद्दी ट्रैफिक लाइटों के पास ही एक होटल में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) किया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में नाबालिग साली को भगाकर ले गया होने वाला जीजा, पांच लोगों पर केस
अपनी शिकायत (Complaint) में नवांनगर में किराये पर रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी उसके साथ ही काम पर जाती है। बीती 24 अप्रैल को उसकी बेटी कमरे में ही थी। महिला के अनुसार उसकी बेटी ने बताया कि जब वह कमरे में थी तो साहिल नाम का युवक उसके पास आया और उसे बद्दी ट्रैफिक लाईटों के समीप एक होटल में ले गया। इस दौरान युवक ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती उसके साथ गलत संबंध बना लिए।
बेटी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद पीड़िता के परिजन बीते मंगलवार को युवक के परिजनों से बात करने गए। युवक के परिजनों ने रिश्ते की बात कहते हुए दोनों की शादी करवाने की बात कही। लेकिन जब यही बात कागज पर लिखवाने को कहा गया तो, वह मुकर गए और गाली गलौच करने लगे। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी लड़के के परिजन घर में ताला लगाकर ईद की नमाज अता करने यूपी चले गए। वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बद्दी (DSP Badd) नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
शिमला। राजधानी शिमला में एक 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के पड़ोसी पर लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और पीड़िता के पड़ोस में रहता था। बताया जा रहा है कि पीड़िता नाबालिग जब भी घर में अकेली होती थी तब आरोपी उससे दुष्कर्म करता था। पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि अक्टूबर 2021 में 16 साल की नाबालिग पीड़िता के साथ पहली बार दुष्कर्म हुआ। पीड़िता ने कुछ समय पहले पेट दर्द की शिकायत की और उसे एक अस्पताल ले जाया गयाए जहां जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। जिसके बाद दुष्कर्म का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।