-
Advertisement
कांस के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने की दूसरी बार कैटवॉक, पहने ऐसे परिधान
पेरिस में 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर दूसरी बार कैटवॉक के लिए बॉलीवुड आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक शेल पिंक और सिल्वर कॉउचर गाउन चुना, जिसे डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किया है। सौंदर्य और प्रेम की देवी वीनस के जन्म से प्रेरित यह गाउन कलात्मक परिधान है। इसने रेड कार्पेट पर एक अविस्मरणीय फैशन पल का एहसास कराया।
यह भी पढ़ें- कांस के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, हर तरफ हो रही तारीफ
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने मेकअप को कम से कम रखते हुए इस गाउन को पहनना पसंद किया और अपने लुक को नैचुरल रखा। हाल ही में, संगीत सनसनी कार्डी बी ने भी अपने नवीनतम संगीत वीडियो और एकल रिलीज में भारतीय डिजाइनर की रचना को पहनना पसंद किया था।
अब ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों को ऐश्वर्या की ये लुक काफी पसंद आ रही है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं और हर बार उनकी लुक लोगों को काफी पसंद आती है।