-
Advertisement
अब नहीं बचेगा “पन्नू”
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की लगातार मिल रही आतंकी धमकियों के बीच हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा को और कड़ा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दो स्थानों पर आतंकी झंडे लहराने की घटनाएं सामने आने के बाद अब आतंकी पन्नू ने 31 मई की शिमला के रिज मैदान पर खालिस्तानी झंडा लहराने की धमकी दी है। इसी के चलते अब कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल करते हुए तीसरी आंख के पहरे को कड़ा किया जा रहा है। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय परिसरों और अदालती इमारतों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला भर के अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल करते हुए हर गतिविधि पर नजर रखने का प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत जिला भर में चिन्हित किए गए स्थानों पर आने वाले 3 महीनों के भीतर सीसीटीवी स्थापित करते हुए तीसरी आंख के पहरे को और भी कड़ा किया जा रहा है।