-
Advertisement
हिमाचल: जंगल की आग में महिला जिंदा जली, ऐसे हुआ हादसा
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में जंगल की आग (Forest Fire) में एक महिला जिंदा जल (Woman Burnt Alive) गई। हादसा सोलन जिला के उपमंडल नालागढ़ (Nalagarh) से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर गांव डोल के जंगल में भयंकर आग लग गई थी। यह आग जंगल से निकल कर घासनी तक पहुंच गई। अपनी घासनी को जलता देख महिला आग को बुझाने लगी। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस कर उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शकुंतला देवी पत्नी महेंद्र पाल निवासी डोल के रूप में हुई है। वहीं प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतक महिला के पति को 10 हजार रुपए दिए हैं। जबकि फायर बिग्रेड और फॉरेस्ट विभाग को जल्द से जल्द आग को काबू करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक हादसा: आग से पशुओं को बचाते जिंदा जली महिला
जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने बताया कि फील्ड ऑफिसर से मिली रिपोर्ट के अनुसार गांव डोल के जंगल में आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर तहसीलदार को भेजा गया है। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक महिला के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार दी गई है। वहीं डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह ने बताया कि निजी भूमि पर आग बुझाते हुए महिला आग की चपेट में आई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…