-
Advertisement
हिमाचल: विवि और कॉलेजों के शिक्षकों ने स्थगित किया आंदोलन, लिया ये बड़ा फैसला
शिमला। यूजीसी पे स्केल समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों ने फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। हालांकि, शिक्षकों ने मूल्यांकन तब तक ना करने का फैसला लिया है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 का परिणाम
दरअसल, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी में जनसभा के दौरान शिक्षकों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। साथ ही आगामी कैबिनेट की बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा करने की बात कही थी, जिसके बाद शनिवार को कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया है।
ऑल यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स की जॉइंट एक्शन कमेटी के महासचिव राम लाल ने कहा कि उम्मीद है कि कैबिनेट की बैठक में सरकार उनकी मांगों पर जरूर कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन करने का कार्य फिलहाल नहीं किया जाएगा। मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है और जब तक यूजीसी पे स्केल को लेकर फैसला नहीं होता तब तक कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में अगर सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो फिर आम सभा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और उग्र आंदोलन भी शुरू किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…