-
Advertisement
Live: पीएम मोदी पहुंचे धर्मशाला, रोड शो में जुटी भारी भीड़ …देखें तस्वीरें
धर्मशाला। पीएम नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंच गए हैं। पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का यह धर्मशाला का तीसरा दौरा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड गेट से कचहरी में केसीसीबी चौक तक रोड शो हुआ। हिमाचली टोपी पहनकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की। रोड शो में उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज रहे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का हेलिकाप्टर सिंथैटिक ट्रैक मैदान धर्मशाला में लैंड हुआ और वहां पर सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी रोड शो में पहुंचे।
धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे मुख्य सचिवों के पहले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में विशेष सत्र होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्मेलन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-2047 का रोडमैप’ पर विशेष सत्र होगा। सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के अलावा केंद्र सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विषयगत क्षेत्र के विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा खास है। मोदी दो दिन धर्मशाला में रहेंगे। पहली बार धर्मशाला में कोई पीएम रात को ठहर रहा है। धर्मशाला शहर सहित आसपास सुरक्षा की दृष्टि से 2300 पुलिस जवान तैनात किए हैं। किसी भी वाहन को बिना जांच धर्मशाला में प्रवेश न करने का आदेश है।
गगल की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को शीला रोड पर भेजा जाएगा और शीला रोड पर डी पोलो होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था की है। भारी वाहनों को चैतडू से मसरेहड़-तपोवन रोड पर जोरावर स्टेडियम में भेजा जाएगा और जोरावर स्टेडियम में पार्किंग होगी। पालमपुर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को दाड़ी ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा। भारी वाहनों को सिद्धपुर चौक से मोहली पटौला ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।