-
Advertisement
12 वीं की टॉपर वाणी बोली- पढ़ाई के लिए घंटे ज्यादा अहमियत नहीं रखते बस लक्ष्य पर ध्यान रहे
घुमारवीं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शहीद विजयपाल मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की वाणी गौतम ने 500 में से 494 अंक हासिल कर सभी संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया। बेटी की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी है। वाणी गौतम बड़ी होकर प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनसेवा करना चाहती है। वाणी गौतम घुमारवीं उपमंडल की डंगार पंचायत के सौग गांव की रहने वाली है। वाणी गौतम के पिता पंचायती राज विभाग में सब-इंस्पेकटर के पद पर झंडूता में तैनात हैं। जबकि माता सीमा घुमारवीं में एक निजी स्कूल में अध्यापिका है।
ये भी पढ़ेः HPBOSE: 93.91 फीसदी रहा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, मेरिट में छात्राओं का दबदबा
वाणी की एक छोटी बहन है। बेटी ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा विनय गौतम व शिक्षकों को दिया है। स्कूल में सादा समारोह आयोजित कर बेटी का मुंह मीठा करवाकर उसे बधाई दी। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर बेटी को पुरस्कृत किया तथा उन्हें शाबाशी दी। इस मौके पर प्रिंसीपल कुलदीप डोगरा, बाबू लाल धर्माणी व अनिल धर्माणी सहित स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद था। प्रदेश भर में आर्ट्स संकाय में पहला स्थान हासिल करने वाली वाणी गौतम बड़ी होकर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। वाणी ने बताया कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर फोकस रखें तथा सोशल मीडिया से दूर रहें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए घंटे ज्यादा अहमियत नहीं रखते हैं। इसके लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें। जिससे सफलता आपके कदम चूमेगी।