-
Advertisement
सनसनीखेज हरियाणा के युवकों ने NH-21 पर मचाया उत्पात सरेआम निकाले कट्टे, जान से मारने की दी धमकी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर बुधवार देर रात रोड-रेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में हरियाणा से मनाली घूमने आए युवाओं द्वारा सरेआम एचआरटीसी की वोल्वो बस हिमधारा के चालक व परिचालक के साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दी गई है। युवकों द्वारा सवारियों से भरी बस की चाबी निकालने के बाद चालक के साथ हाथापाई और सरेआम कट्टे से जान से मारने की धमकियां दी गई। मामले में पुलिस थाना के जांच अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सभी युवकों को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल नियमानुसार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया है। वहीं इस घटना के कारण बस में बैठी सवारियां 3 घंटों तक परेशान होती रही, जिन्हें उनके गंतव्य के लिए पुलिस द्वारा भेज दिया गया है।