-
Advertisement
बल्ह के सन्नी ने दिव्यांगता को हरा कर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
वी कुमार/ मंडी। कहते हैं कि उड़ान पंखों से नहीं हौंसलों से भरी जाती है और इस बात को साबित कर दिखाया है मंडी के सन्नी ने। 75 प्रतिशत दिव्यांग सन्नी ठाकुर( Sunny Thakur) ने मंडी से लेह और फिर वापस मंडी लगभग 2546 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया है। सन्नी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है। मंडी जिला के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी को गुरुवार को मंडी जिला प्रशासन (Mandi District Administration) की ओर से इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीसी मंडी जतिन लाल ने सन्नी ठाकुर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल 70 प्रतिशत विकलांग सन्नी ने 7 दिन में पूरा किया दुनिया का सबसे कठिन रोड ट्रिप
इस मौके पर जतिन लाल ने कहा कि सन्नी ठाकुर सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने हैं जिनका अनुसरण कर बाकि स्पेशल लोगों को भी स्पोर्टस या किसी अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। वहीं प्रशासन ने सन्नी को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर सन्नी ठाकुर ने उनका सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। सन्नी ने कहा कि इस रिकार्ड को बनाने का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में पैरा स्पोर्टस को बढ़ावा देना है। इसके बाद अब वे लेह से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी कर एक और रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। सन्नी ठाकुर के पिता सूरज सिंह ने बताया कि सन्नी का सपना आज पूरा हुआ है। जिससे परिवार के साथ मंडी जिला और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें सन्नी पर गर्व है कि उसने 75 प्रतिशत विकलांग होते हुए भी इतने कठिन रिकार्ड को बनाया है। सूरज सिंह ने उनका इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया।
बता दें कि सन्नी ठाकुर एक स्पोर्टस पर्सन रहा है जिसका प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी के कारण 75 प्रतिशत शरीर काम करना बंद कर गया। लेकिन फिर भी सन्नी ने हौंसला नहीं हारा। सन्नी ने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है और आज सन्नी ठाकुर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने निकल पड़े हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…