-
Advertisement

शख्स ने फूल के साथ की ऐसी कलाकारी, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
दुनियाभर में हुनर और देसी जुगाड़ करने वाले लोगों की कमी नहीं हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शख्स की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स वाटर लिली से एक अद्भुत नेकलेस (Necklace) बनाता हुआ नजर आ रहा है। शख्स की इस कलाकारी को देखकर आप दंग रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें:गजब: कैक्टस की पत्तियों और स्टरलाइज्ड सिरिंज से ये शख्स बनाता है लिपस्टिक
वायरल वीडियो की कैप्शन के अनुसार, ये वीडियो श्रीलंका (Srilanka) की है। शख्स की ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अधेड़ शख्स पानी के किनारे बने लकड़ी के बने प्लेटफॉर्म पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक वाटर लिली भी है, जो कि अभी खिली हुई नहीं है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे पहले लिली की डंठल को दोनों तरफ तोड़ता है। इसी दौरान जब वे फूल के पास आता है तो उसे नीचे की तरफ छोड़ देता है और फिर ये नेकलेस की तरह बन जाता है। इसके बाद वे इसमें गांठ लगा देते है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @earthpix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 7.9 मिलियन व्यूज और 360 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा वाह, फूल से नेकलेस। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ये ऐसी बातें हैं जो आपको बैठकर सोचने के लिए मजबूर करती हैं कि जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है।