-
Advertisement

शख्स ने छुट्टी लेने के लिए पत्र में लिखी ऐसी बात, फोटो देख नहीं रुकेगी हंसी
अक्सर नौकरी करने वाले लोगों को छुट्टी नहीं मिलने की शिकायत रहती है। बहुत सारे लोग छुट्टी पाने के लिए अजीबोगरीब बहाने बनाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छुट्टी का पत्र (Application) वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-छुट्टी के लिए छात्र ने लिखा मजेदार पत्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि कर्मचारी ने छुट्टी के पत्र में लिखा है कि वो पिता बनना चाहता है इसलिए उसको छुट्टी चाहिए। बताया जा रहा है कि ये पत्र बांग्लादेश (Bangladesh) का है। कर्मचारी ने दफ्तर से पूरे दो महीने की छुट्टी मांगी है। उसने पत्र में लिखा है कि उसे 60 दिन की छुट्टी चाहिए। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एप्लीकेशन में जहां छुट्टी की वजह लिखना था वहां उसने लिखा विजिट फैमिली एंड मेक बेबी लिखा है।
ये एप्लीकेशन की फोटो 2017 की बताई जा रही है, जो कि अब वायरल (Viral) हो रही है। पत्र के अनुसार, कर्मचारी ने 15 नवंबर, 2017 से लेकर 15 जनवरी, 2018 तक के लिए दफ्तर से छुट्टी मांगी थी। उसने बताया कि इस वक्त वे सिलहट में अपने परिवार के साथ रहेगा। वहीं, अब इस पत्र के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।