-
Advertisement
भारत से मिली शिकस्त, मगर इस स्टार से ऑटोग्राफ लेना नहीं भूला पाकिस्तानी गेंदबाज
भले ही पाकिस्तान और भारत (Pakistan and India) के मैच दोनों टीमें अपनी-अपनी जीत के लिए भिड़ती हों, मगर दोनों टीमों के खिलाड़ी अच्छी परफार्मेंस देने वाले खिलाड़ियों के मुरीद होते हैं। वे एक-दूसरे का आटोग्राफ लेने से नहीं चूकते। खिलाड़ी आईसीसी या फिर एशिया कप (Asia Cup) जैसे बहुदेशीय टूर्नामेंट में उतरते हैं। आपस में दोनों टीमें कोई सीरीज नहीं खेलतीं, इसलिए जब भी मौका मिले तो वे अपने फैन स्टार का आटोग्राफ ले लेते हैं। रविवार को भारत और पाकिस्तान के एशिया कप खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त मिली। बावजूद इसके पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) ने भारतीय स्टार से विराट कोहली से ऑटोग्राफ टी-शर्ट की मांग की।
यह भी पढ़ें:पेरेंट्स अपनी ही बेटी के लिए यहां तैयार करते हैं लव हट्स
भारत और पाकिस्तान के इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में नतीजा भारत के पक्ष में रहा। हार्दिक पांडेया ने छक्का जमाते हुए टीम को जीत दिलवा दी। पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 147 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने भी दम दिखाया लेकिन हार्दिक और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने सारी कोशिशें नाकाम कर दी। 19.4 ओवर में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। भारत हो या फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच से पहले और मैच के बाद वह आपस में मिलते, एक-दूसरे का हाल चाल पूछते नजर आ जाते हैं। मैच के बाद ऐसा ही कुछ नजर आया पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राउफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) से बात करते और अपने विचार साझा करते नजर आए। इसके बाद राउफ को कोहली ने अपनी टी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। कोहली और राउफ का ये वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है।