-
Advertisement
टिहरा टनल का हुआ ब्रेक थ्रू, गूंजा गणपति बप्पा मोरिया
/
HP-1
/
Sep 01 20222 years ago
बिलासपुर में घुमारवीं उपमंडल की मल्यावर पंचायत में बन रही नेरचौक -कीरतपुर फोरलेन की दूसरी सबसे बड़ी टनल का आज को एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने रिमोट बटन दबाकर ब्रेक थ्रू किया । यह नेरचौक किरतपुर फोरलेन की पांच पैकेज में से सबसे लंबी दूसरे स्थान की टनल है, जिसकी कुल लंबाई 1265 मीटर है ।आज इस चैनल को ब्रेक थ्रू किया गया तथा दिसंबर के अंत तक इस टनल को लोगों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा । इस अवसर पर कंपनी अधिकारी व कर्मचारियों ने गणपति बप्पा मोरिया के भी जयकारा लगाया ।
Tags