-
Advertisement
अमित शाह के J&K दौरे से पहले दहशत का माहौल, उधमपुर में हुए दो विस्फोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। हालांकि, उनके इस दौरे से पहले कश्मीर को दहलाने और आतंक फैलाने की नाकाम कोशिश की गई है। आज सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर उधमपुर (Udhampur) शहर में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में विस्फोट हुआ, जिसमें वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: वकीलों ने केस लड़ने से किया मना, आरोपियों की सुनवाई टली
बता दें कि उधमपुर शहर में कुछ घंटों के अंदर ही ये दूसरा विस्फोट है। इससे पहले बीती रात को दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में विस्फोट (Blast) हुआ था। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर की शाम को जम्मू में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को वे रघुनाथ मंदिर जाएंगे और उसके बाद राजौरी में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करके शाम को श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को बारामूला में वे पार्टी की एक रैली को संबोधत करेंगे।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार है जब अमित शाह (Amit Shah) श्रीनगर के बाहर किसी रैलो को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि अमित शाह की यात्रा से पहले सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।