-
Advertisement
सरकाघाट में एक हुए इंद्र और चंद्र, खुले मंच से किया साथ देने का वादा
वी कुमार/ मंडी। सरकाघाट में बीजेपी के टिकट के लिए दो बड़े चेहरों ने एक साथ चलने का ऐलान किया है। ये दो बड़े चेहरे हैं सरकाघाट से बीजेपी के मौजूदा विधायक कर्नल इंद्र सिंह और थौना वार्ड से जिला परिषद के सदस्य चंद्रमोहन शर्मा। हालांकि दोनों के बीच पहले से ही बेहतर तालमेल है लेकिन टिकट को लेकर अब दोनों से एक-दूसरे की कटाक्ष करके दूरियां बनाने से बेहतर साथ चलने का निर्णय लिया है। मंगलवार को चंद्रमोहन शर्मा ने बैरा पिंगला में महिला सम्मान समारोह के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह को भी बुलाया। कर्नल इंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में आए और अपने संबोधन में चंद्रमोहन शर्मा के जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने संबोधन में खुद कहा कि सरकाघाट में अब “इंद्र और चंद्र” की जोड़ी मिलकर साथ चलेगी। उनके ऐसा बोलते ही पूरा पंडाल दोनों के नारों से गूंज उठा। कर्नल ने कहा कि वे और चंद्रमोहन दोनों इंजीनियर हैं और सरकाघाट को विकास के मामले में आगे ले जाने की सोच रखते हैं।
यह भी पढ़ें- खोखले वादे ना करने की दी हिदायत-हिमाचल के लिए है बड़ा अलर्ट
वहीं, चंद्रमोहन शर्मा ने भी विधायक कर्नल इंद्र सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने खुले मंच से स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी वे मिलकर साथ चलेंगे और प्रत्याशी को विजय दिलाएंगे। चंद्रमोहन शर्मा ने खुद की तुलना शेर से करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण वे खुलकर सामने नहीं आ रहे थे लेकिन अब वे खुलकर सामने भी आए हैं और लोगों की सेवा के लिए काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे एक नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर काम करने के उद्देश्य से इस रण में कूदने जा रहे हैं। समारोह के दौरान डीजे की धुनों पर दोनों ने जमकर डांस भी किया। बता दें कि कर्नल इंद्र सिंह इस वक्त 75 वर्ष से अधिक आयु के हो चुके हैं और सरकाघाट से चंद्रमोहन शर्मा बीजेपी के टिकट के प्रवल दावेदारों में शुमार हैं। लेकिन कर्नल इंद्र सिंह ने चंद्रमोहन के साथ हाथ मिलाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिला तो फिर उसी को दिया जाएगा जिसपर उनका आशीर्वाद होगा।