-
Advertisement
UCO बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, यूको बैंक (UCO Bank) ने सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में होने जा रही है 47 पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ucobank.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडिशनल एलिजिबिलिटी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होने चाहिए।
जानकारी के अनुसार, यूको बैंक की तरफ से सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पद पर चयन आईबीपीएस (IBPS) के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.ucobank.com पर जाएं। इसके बाद वहां सिक्योरिटी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म भरें और फिर शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें।