-
Advertisement

महिला के चेहरे पर बचपन से ही उगने लगी थी दाढ़ी-मूंछ, कर लिया था ये फैसला
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इंसान के शरीर में ऐसे कई हार्मोन्स (Hormones) पाए जाते हैं, जो कई बार किसी व्यक्ति में अपर्याप्त मात्रा में भी पाए जाते हैं। जिसके चलते उस व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां महिला के चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ उग आई। अब इस महिला की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें-शख्स ने 21 साल बाद कटवाई दाढ़ी, इस बात का लिया था संकल्प
बता दें कि मामला अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया का है। लैरी पार्किंस (40) नाम की महिला का कहना है कि वे कभी भी शेविंग नहीं करवाएगी। लैरी पार्किंस ने बताया कि उन्हें बचपन में ही दाढ़ी उगने लगी थी, लेकिन तब उनके बाल इतने घने नहीं थे। वही, अब उनके बाल बड़े और घने हो चुके हैं। लैरी पार्किंस ने बताया कि बचपन में ही उन्हें Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) डायग्नोस हुआ था। उन्होंने बताया कि इसी बीमारी के चलते उनके चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी-मूंछ उगने लगी।
लैरी पार्किंस ने बताया कि पहले जब लोग उन्हें चिढ़ाते थे तो उन्हें बुरा लगता था, लेकिन बाद में उन्होंने ये ठान लिया कि वे कभी भी शेविंग नहीं करवाएगी और अपनी जैसी तमाम लड़कियों के लिओए प्रेरणा बनेंगी। फिलहाल, लैरी पार्किंस ने अपना एक कपड़े का ब्रांड भी खोल लिया है। लैरी पार्किंस अपने चेहरे से खुश हैं और वे अब इसी के साथ रहना चाहती हैं।