-
Advertisement
हिमाचल: चुनाव की घोषणा के साथ ही IAS और HAS बदले, एक क्लिक पर जाने पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) की घोषणा होते ही प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना (Notification) भी जारी कर दी है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के साथ ही करीब आधा दर्जन के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 4 अधिकारियों को एचएएस में पदोन्नति दी गई है। सरकार ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ऋगवेद ठाकुर को हिमाचल प्रदेश ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के निदेशक (MD) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा आरटीओ मंडी (RTO Mandi) के पद पर सेवाएं दे रहे एचएएस कृष्ण चंद का तबादला मंडी जिला के सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर किया गया है। मंडी में आरटीओ का कार्यभार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी फ्लाइंग स्क्वैड को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पर्यवेक्षकों की भर्ती मामले में दी अहम व्यवस्था
इनके तबादला आदेशों में संशोधन
प्रदेश सरकार ने बीते दिनों बदले एचएएस अधिकारी (HAS Officer) प्रकाश चंद आजाद व हेम चंद वर्मा के तबादला आदेशों में संशोधन किया है। अब प्रकाश चंद आजाद आरटीओ कुल्लू का कार्यभार देखेंगे। जबकि हेमचंद वर्मा एसडीएम बंजार का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा सरकार ने आरटीओ कुल्लू के पद पर कार्यरत राजेश भंडारी के तबादला आदेशों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है।
4 अधिकारी एचएएस में पदोन्नत
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 4 अधिकारियों को एचएएस (HAS) कैडर में पदोन्नति दी है। पदोन्नति के बाद जिला खाद्य नियंत्रक के पद पर कार्यरत लक्ष्मण सिंह कनेत किन्नौर में आईटीडीपी के परियोजना निदेशक का कार्यभार संभालेंगे। वहीं सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के पद से एचएएस में पदोन्नत संजय कुमार सैनिक कल्याण विभाग में ओएसडी, जिला कल्याण अधिकारी के पद से एचएएस में पदोन्नत संजीव कुमार राज्य कर्मचारी चयन आयोग में उप सचिव तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त के पद से पदोन्नत गोपाल चंद को आरटीओ सोलन पद पर तैनाती दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group