-
Advertisement
बीजेपी ने इन 6 सीटों पर घोषित नहीं किए उम्मीदवार
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 62 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने दो मंत्रियों के हलके बदल दिए हैं व 11 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर का नाम सूची से गायब है। हालांकि उनके बेटे को धर्मपुर हलके से टिकट दी गई है। बीजेपी ने इस मर्तबा सुरेश भारद्वाज को शिमला की जगह कुसुम्पटी से प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह पार्टी ने वन मंत्री राकेश पठानिया का हलका भी बदल दिया है उन्हें इस बार नूरपुर की बजाय फतेहपुर से चुनावी समर में उतारा है। नूरपुर से रणवीर सिंह निक्का को प्रत्याशी बनाया गया है। भरमौर के विधायक का टिकट कट गया है। उनकी जगह डॉक्टर जनक राज को प्रत्याशी बनाया गया है।शिमला से पार्टी ने कोषाध्यक्ष संजय सूद को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी की सूची में पांच महिलाओं को टिकट दी गई है। सूची में SC के 11 व ST को 8 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।