-
Advertisement
खड़गे के पदभार संभालते ही शुरू होगी संगठन की सर्जरी
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) 26 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी हो चुकी है। रिपोर्ट कह रही हैं कि सबसे पहले खड़गे कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) सहित पार्टी के अन्य विभागों में बदलाव या सुधार की दिशा में कदम बढाएंगे। पार्टी महासचिव,सचिव सहित प्रदेश प्रभारियों की नई टीम बनेगी। इसके साथ-साथ पार्टी में महत्वपूर्ण संगठन महासचिव पद में भी बदलाव की बात कही जा रही है। चूंकि अध्यक्ष व संगठन महासचिव (General Secretary Organization) दोनों ही दक्षिण भारत (South India) से नहीं हो सकते। संतुलन बनाने के लिए ये पद उत्तर भारतीय (North Indian) को दिया जा सकता है। अभी तक संगठन महासचिव पद पर केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) तैनात हैं,वह केरल से ताल्लुक रखते हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 75,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, ‘रोजगार मेले का किया शुभारंभ
कहा जा रहा है कि खड़गे इस वर्ष के अंत तक एआईसीसी (AICC) का पूर्ण सत्र बुला सकते हैं। उस दौरान सीडब्ल्यूसी के चुनाव होने हैं। जिसमें 12 सदस्य चुने जाने हैं। एआईसीसी के करीब-करीब 1400 सदस्य सीडब्ल्यूसी सदस्यों (CWC Members) का चयन करेंगे। 23 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी पार्टी में फैसला लेने में सबसे अहम भूमिका निभाती है। इसके 12 सदस्य चुने जाएंगे,जबकि 11 को नामित किया जाएगा। ये चयन एआईसीसी के पूर्ण सत्र के दौरान होगा। इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी 26 को खड़गे के पदभार संभालने के लिए आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने दिल्ली आएंगे। अब देखना होगा की खड़गे आने वाले दिनों में क्या-क्या बदलाव करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group