-
Advertisement
SOVA वायरस से अलर्ट रहें वरना आपकी बैंक डिटेल हो जाएगी चोरी
टेक्नोलॉजी (Technology) का जमाना है। हर रोज टेक्नोलॉजी बदल रही है। इस टेक्नोलॉजी का अच्छे के लिए प्रयोग हो तो बेहतर है मगर कुछ शातिर लोग इसका उपयोग गलत हित से कर रहे हैं। अब एक नया वायरस (New Virus) आया है। इसका नाम सोवा (SOVA) वायरस बताया जा रहा है। इस वायरस की वजह बैंक डिटेल्स चोरी हो रही है (Bank details are being stolen) । इसका प्रयोग यूजर्स को स्कैम (Scam the Users) करने के लिए किया जाता है। बड़े डर की बात यह है कि इससे उनकी बैंक डिटेल चोरी हो सकती है। टेक्नोलॉजी बढ़ने से स्कैम के तरीके भी बदल रहे हैं। अब इस वायरस के जरिए लोग स्कैम का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर मैसेज भेजा रहा है, जिसमें लिंक शेयर कर (By sharing link) यूजर्स को शिकार बनाया जा रहा है। इस संबंध में देश के बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अलर्ट जारी किया है। इसमें एसबीआई ने सोवा वायरस से अलर्ट रहने की अपील की है। अगर आप सचेत नहीं रहे तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
यह भी पढ़ें- पहले कपड़े प्रेस करो और फिर आराम, शख्स ने बनाई गजब की कुर्सी
यह वायरस यूजर्स के मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है और यूजर की बैंक डिटेल चोरी करने लगता है। इसको अनस्टॉल करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इस वायरस ने अभी तक 200 से ज्यादा मोबाइल बैंकिंग और क्रिप्टो एप्स को टारगेट किया है। इस वायरस के बारे में सबसे पहले सितंबर 2021 (September 2021) में पता चला था। जब कोई यूजर अपने मोबाइल बैंकिंग एप्स को एक्सेस करता है तो यह उनकी लॉग इन डिटेल को चोरी कर लेता है। इसको यूजर के डिवाइस पर इंस्टॉल करने के लिए स्कैमर्स फिशिंग मैसेज भेजता है। जब यूजन इन लिंक पर क्लिक करता है तो वायरस वाला एंड्रॉयड ऐप (Android App) फोन में डाउनलोड हो जाता है। यह दिखने में किसी पॉपुलर ऐप जैसे क्रोम अमेजॉन की तरह दिखता है। एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद ये यूजर्स की सारी डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंचा देता है। इससे बचने का यही तरीका है कि आप किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचें। इसके अतिरिक्त फिशिंग लिंक पर कभी क्लिक ना करें। वहीं फोन पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करें। बैंक से जुड़ी डिटेल्स को किसी के साथ शेयर ना करें।