-
Advertisement
मुकेश का तंज: बीजेपी सीएम के नाम पर नहीं मांग रही वोट, पीएम मोदी का लेना पड़ रहा सहारा
ऊना। हिमाचल प्रदेश में इस बार कांग्रेस (Congress) की लहर नहीं बल्कि सुनामी चल रही है। इस सुनामी में बीजेपी (BJP) पूरी तरह से धराशायी होकर गिरेगी। यह बात रविवार को हरोली से कांग्रेस प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri ) ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर घबरा गए हैंए इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर निकलने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज हालत यह है कि बीजेपी अपने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के नाम पर वोट मांगने का साहस नहीं कर पा रही, इसलिए पार्टी पीएम व अन्य नेताओं के नाम का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से अपने ही कार्यकर्ताओं को रोंदने का काम किया है, उसका नतीजा सबके सामने है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) एकजुट है और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर का रहा है इतिहास, बाहरी प्रत्याशी नहीं ले पाया जीत का स्वाद…
मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को अपने प्रचार को गति देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस पार्टी ने जो वायदे किए हैं, उन्हें हम सत्ता में आते ही पूरा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्मचारी वर्ग को ओपीएस दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्डों व निगमों में ओएपीएस (OPS) योजना लागू करने का काम किया जाएगा। जिला परिषद के तहत जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें रेगुलर सरकारी कर्मचारी किया जाएगा। इन कर्मचारियों को नीति बनाकर सरकारी प्रक्रिया में लाया जाएगा। जनता को हिमाचली संसाधनों में पूरा हक दिया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत सरकार बनाएगी और प्रदेश में जनता को राहत प्रदान करते हुए 300 यूनिट हर घर को निशुल्क 300 यूनिट बिजली दी जाएगी। 15 सो रुपए 18 से 60 वर्ष की महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group