-
Advertisement
शिमला में कांग्रेस के पोस्टर के साथ लगा बीजेपी का पोस्टर फाड़ा
शिमला। हिमाचल (Himachal) में विधानसभा चुनाव चला हुआ है। जुबानी जंग तो चला हुआ है, साथ में पोस्टर वार भी चला हुआ है। पिछले कल कांग्रेस (Congress) के पोस्टर के साथ बीजेपी का पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी, किए ये 11 बड़े वादे
इसमें पोस्टर को इस ढंग से लगाया गया था जिसमें यह दिख रहा था कि जयराम जी के शपथ समारोह (oath ceremony) में कांग्रेस आएगी। यह पोस्टर चर्चा का विषय बना था। सोशल मीडिया में भी यह पोस्टर खूब वायरल हुआ था। सियासी गलियारों में भी इसकी गूंज पहुंची थी। अब इस में एक नया मोड़ आ गया है। अब इस पोस्टर को फाड़ दिया गया है। सूचना है कि बीजेपी (BJP) के अन्य पोस्टर भी फाड़े गए हैं। सवाल यह है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है।